लखनऊ। आज के दौर में बदलते जीवनशैली, खेलकूद और व्यायाम की कमी के चलते बच्चों में एलर्जी, संक्रमण और अन्य बीमारियों के मामले तेजी से बढ़ रह हैं। बच्चों के पेट से संबंधित बीमारियां भी घेर रही हैं। हल्के से लक्षण दिखाई देते ही तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। उक्त बातें शुक्रवार को अपोलो हॉस्पिटल के गैस्ट्रो-इंट्रोलोजिस्ट डॉ. विद्युत भाटिया ने कही और बताया कि इस बीमारी का इलाज आसान है।
जंकफूड करते हैं पसंद
बच्चों में पेट की बीमारियां जैसे दर्द, अपच, गेहूं से एलर्जी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आजकल बच्चे ठीक से नहीं खाते हैं, बाहर का खाना और जंकफूड अधिक पसंद करते हैं। इसके अलावा वे अधिकतर समय टीवी देखने या वीडियो गेम खेलने में बिताते हैं। डॉ. विद्युत भाटिया ने बताया कि ओपीडी में 10 प्रतिशत बच्चे गेहूं और दूध की एलर्जी से ग्रसित आ रहे हैं।
ये हैं लक्षण
पेट फूलना, खूनी दस्त आना, विकास में कमी, कब्ज की शिकायत, मेटाबोलिक डिसआर्डर, सुस्ती, अपच।