नई दिल्ली। आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए आधार नंबर जरूरी हो गया है। बता दें कि इस हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम में एक परिवार को हर साल 5 लाख रुपए तक का मुफ्त ईलाज की सुविधा है। सरकार ने जिन लोगों को आधार नंबर नहीं मिला है उन्हें 31 मार्च 2019 तक का समय इसको लेने के लिए दिया है। आयुष्मान भारत योजना इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बारे में एक नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस योजना का खर्च कंसोलिडेटेड फंड से उठाया जाएगा।
शुरुआत में यह
आयुष्मान भारत के सीईओ इंदू भूषण के मुताबिक आधार में एनरोलमेंट नहीं होने से इस स्कीम का लॉन्य या लागू होने में देरी नहीं होगी। उनके मुताबिक जिनके पास आधार नहीं होगा वो अपनी पहली विजिट में राशन कार्ड या वोटर आईडी दे सकते हैं। उनको बाद में आधार में इनरोल करना होगा। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय के नोटिफिकेशन में ये बात नहीं कही गई है। नोटिफिकेशन में आधार के अलावा योजना का फायदा लेने वालों को सुझाए गए 10 आईडी कार्ड में से एक और देना होगा। इसमें वोटर आईडी, पैन कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट होंगे।
इनके लिए विशेष व्यवस्था
जिन लोगों के बायोमेट्रिक्स लेने में दिक्कत आएगी उनके लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी ताकि उनको मेडिकल इंश्योरेंस का फायदा मिले। यू्आईडीएआई की वेबसाइट के मुताबिक अब तक देश में 122 करोड़ लोगों को आधार नंबर जारी हो चुका है।