लखनऊ। केजीएमयू के ब्लड बैंक में शनिवार को ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। इसमें केजीएमयू के एमबीबीएस तथा बीडीएस के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और 79 युनिट रक्तदान किया। इसका आयोजन स्वामी विवेकानंद जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस एवं 6वां संस्थापना दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद यूथ आफ मेडिकोज ने किया था।
रक्तदान के लिये किया प्रोत्साहित
कैम्प का उद्घाटन चिकित्सा विश्वविद्यालय के डीन प्रो. जीपी सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने चिकित्सा छात्र -छात्राओं को रक्तदान के लिये प्रोत्साहित किया और कहा की चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े छात्र छात्राओं द्वारा रक्तदान करने से समाज में एक सकारात्मक संदेश जाएगा और आम नागरिक रक्तदान के लिये खुलकर सामने आएंगे।
ये थे मौजूद
संस्था द्वारा यह 11वां रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस तरह से संस्था अबतक लगभग 1000 युनिट रक्त दान करा चुकी। इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय सलाहकर डॉ. भूपेन्द्र सिंह, मुख्य संयोजक विवेक सोनी, डॉ. ईश्वरीय पटेल, डॉ. शशांक, डॉ. कपिल देव शर्मा, शिवम मिश्रा, अनुराग अग्रवाल, आशुतोष चौहान, अंचल जैन, उत्कर्ष गंगवार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजन पियूष सप्रा, अजय प्रताप व अनुराग पटेल के नेतृत्व में हुआ।