लखनऊ। एसजीपीजीआई में इंटरनेशनल नर्सेज डे पर रविवार को नर्स दीपशिखा सचान को सर्वश्रेष्ठ नर्स के सम्मान से नवाजा गया। यहां इंटरनेशनल नर्सेज डे पर समारोह का आयोजन किया गया। इसमें शामिल पीजीआई के निदेशक प्रोफेसर राकेश कपूर ने बेस्ट नर्स के अवार्ड दीपशिखा को प्रदान किया। गौरतलब है कि दीपशिखा 21 साल से पीजीआई में नर्सिंग सेवा में हैं।
इन्होंने दी बधाई
सम्मानित दीपशिखा को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष ज्ञान चतुर्वेदी, राजकीय नर्सेस संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, सहित कई स्वास्थ्य विभाग के नेताओँ व कर्मचारियों ने बधाई दी है। वर्ष 2015 में भी उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव द्वारा बेस्ट नर्स का अवार्ड मिल चुका है।