लखनऊ। एसजीपीजीआई कर्मचारी महासंघ का आठ सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना जारी है। यह धरना 9 मई से किया जा रहा है। मांगों को लेकर एसजीपीजीआई प्रशासनिक अधिकारी विचार करने की बात कह रहे हैं।
4 जून को विशाल रैली
महासंघ के महामंत्री राम कुमार सिन्हा ने बताया कि मांगों पर अगर जल्द ही विचार नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में वार्डों में जाकर विरोध स्वरूप मरीजों को खाना का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 4 जून को विशाल रैली भी निकालेंगे।
ये हैं मांगें
सातवें वेतनमान का एरियर और एलाउंस भुगतान, चतुर्थ श्रेणी पद का पुनर्गठन और पदोन्नति, रिक्त स्थायी पदों पर सीधी भर्ती, एम्स दिल्ली की तरह नर्सिंग संवर्ग में बकाया हायर डिग्री एलाउंस के एरियर का भुगतान, 2014-15 का दिवाली बोनस का भुगतान, 2011 के नियमावली में संशोधन, स्टाफ वार्ड और स्टाफ सेल खोला जाए, कर्मचारियों का सेवाकाल 60-62 साल किया जाए।