लखनऊ। प्रमुख सचिव मुकुल सिंघल को उल्टी और चक्कर आने की शिकायत के बाद मंगलवार को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया है कि सर्वाइकल की समस्या के होते ऐसा हुआ है। वहीं चीफ सेक्रेटरी अनूप पाण्डेय, प्रमुख सचिव गृह एवं डीएम कौशल राज शर्मा सिविल हास्पिटल हालचाल जानने के लिए पहुंचे।
सिविल अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ आशुतोष दुबे ने बताया है कि उल्टी और चक्कर आने की शिकायत से आए थे और उनकी जांच की जा रही है और हमारे विशेषज्ञ बता रहे हैं कि उन्हें सर्वाइकल की समस्या है।