लखनऊ। वीरांगना अवंती बाई महिला चिकित्सालय में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सुबह 10 बजे होगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि भारत के पोलियो मुक्त घोषित हो जाने के बाद भी पोलियो संक्रमित देशों विशेष रूप से पाकिस्तान और अफगानिस्तान से पोलियो के पुन: संक्रमण का खतरा है।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान में है केस
सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि 2019 में भी पाकिस्तान में 21 केस तथा अफगानिस्तान में 8 केस निकल चुके हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमके सिंह ने बताया कि रविवार के पल्स पोलियो अभियान के लिए कुल 769905 बच्चों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इनके लिए 2783 पोलियो बूथ बनाए गए हैं। जबकि सोमवार से शुक्रवार तक छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी जिसके लिए 1998 घर-घर टीमों तथा 6137 वैक्सीनेटर को लगाया जाएगा। इसके अलावा 136 मोबाइल टीम, 234 ट्रांजिट टीम भी लगाई गई है। इनकी निगरानी के लिए 567 सुपरवाइजर तथा 16 डिवीजनल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं जो लगातार निरीक्षण का कार्य करते रहेंगे।