
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन के निर्देशानुसार संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में विभिन्न चिकित्सा व्यवस्था में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। इससे प्रदेश की जनता को चिकित्सा स्वास्थ्य व्यवस्था में विशिष्ट स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने में मील का पत्थर साबित होगा। प्रस्तावित सुविधाओं में 210 शय्याओं वाला अति उत्कृष्ट आकस्मिक चिकित्सा केन्द्र, 180 शय्याओं वाला गुर्दा प्रत्यारोपण केन्द, लीवर प्रत्यारोपण केन्द्र हेतु विशिष्ट उपकराणों की व्यवस्था व रोबोटिक सर्जरी केन्द्र की स्थापना शमिल है। इसके लिए प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा रजनीश दुबे, निदेशक एसजीपीजीआई डा. राकेश कपूर, सीएमएस पीजीआई डा. अमित अग्रवाल एवं अतिरिक्त निदेशक पीजीआई एवं विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा जयन्त नार्लिकर तथा स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया से 473 करोड़ रूपये के ऋण के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर हुए हैं। यह जानकारी पीजीआई की वरिष्ठ जन सम्पर्क अधिकारी मोनालिसा चौधरी ने दी।