सोशल मीडिया पर बेबस मां की बेटी के इलाज के लिये आर्थिक मदद की दरकार पर एसडीएम, पत्रकार, लेखक, डॉक्टर, समाज सेवी समेत अन्य लोग ने दी आर्थिक मदद
लखनऊ। सात दिन पहले सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल लखनऊ की गरीब बेटी रिया गुप्ता के आपरेशन के लिये बेबस मां की आर्थिक मदद की दरकार की गूंज तीन दिन पहले सोशल मीडिया पर क्या उठी समाज के जागरूक लोगों ने बेटी के इलाज के लिये अपनी झोलियां खोल दीं।
इन्होंने बढ़ाया हाथ
पहले दिन रिया के इलाज के लिये मोहनलालगंज सब रजिस्टार सहित कई जागरूक लोग आये आते तो वहीं दूसरे दिन मगंलवार को रिया के इलाज के लिये मोहनलालगंज एसडीएम सूर्यकान्त त्रिपाठी ने दस हजार, समाजसेवी अविचल शुक्ला, दीपक पांडे ने 21-21 सौ रुपये व शिक्षक मनीष पांडे ने 11 सौ रुपये की आर्थिक मदद मोहनलालगंज पत्रकार एसोसिएशन के सयुक्त मंत्री अनुपम मिश्रा व सदस्य राघवेन्द्र तिवारी को सौंपी जिसके बाद दोनों पदाधिकारियों ने इन्दिरानगर के सीएनएस हास्पिटल पहुंचकर 25 हजार 200 रुपये की सहायता राशि रिया के भाई को बेहतर इलाज के लिये सौंपी।
इन्होंने ने भी दी सहायता राशि
वहीं तीसरे दिन बुद्धवार को रिया के इलाज के लिये अयोध्या के सिटी मजिस्ट्रेट संतोष कुमार सिहं व समाजसेवी हंस राज रावत ने पीडि़ता के खाते में 11-11 हजार रुपये की राशि इलाज के लिये भेजी। तो वहीं लेखक कबीर सक्सेना ने मोहनलालगंज पत्रकार एसोसिएशन को 15 सौ रुपये की आर्थिक सहायता पीडि़ता के इलाज के लिये सौंपी।
बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश
मोहनलालगंज एसडीएम सूर्यकान्त त्रिपाठी ने सीएमओ से रिया को बेहतर इलाज मुहैया कराये जाने के लिये वार्ता की। इसके बाद सीएमओ ने सीएनएस हास्पिटल प्रबधतंत्र से बात कर रिया के बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिये। वही एसडीएम ने बताया लखनऊ व्यापार मंडल ने भी रिया के इलाज में आने वाले खर्च को वहन करने की बात कही है।