लखनऊ। हेल्थ सिटी के प्लास्टिक सर्जन की टीम ने आजमगढ़ के एक गरीब मरीज को डॉक्टरों ने जीवन दिया है। मरीज 17 साल से लकवा और साथ ही बेडसोल के गहरे घावों से बुरी तरह पीडि़त था। हेल्थ सिटी के प्लास्टिक सर्जन की टीम ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से इस गरीब मरीज का इलाज किया। अब मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर चलफिर रहा है।
मुंबई में भी नहीं राहत
मरीज आजमगढ़ सेवता पथुवन निवासी मुंशी राजभर (39) है। साल 2001 में ऊंचाई से गिरने से दोनों पैरों से लकवाग्रस्त हो गया था। घटना के बाद वह बेड से उठ नहीं पाता था। उसे बेडसोल की वजह से गहरे घाव हो गए थे। राजभर ने मुंबई में भी इलाज कराया, लेकिन उसे वहां लाभ नहीं मिला। किसी तरह से ट्राई साइकिल से राजभर सीएम योगी आदित्यनाथ से मिल सका। मुख्यमंत्री सहायता कोष से धनराशि मिलने पर हेल्थसिटी ट्रॉमा सेंटर एवं सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के प्लास्टिक सर्जन डॉ. वैभव खन्ना ने गरीब मरीज का इलाज किया।
ये है टीम
डॉ. वैभव की टीम में शामिल डॉ. हिमांशू कृष्णा, डॉ. रोमेश कोहली, डॉ. एसपीएस तुलसी ने राजभर के घावों का इलाज किया। साथ ही उसके दोनों पैर पर कृत्रिम अंग कैलीपर लगाकर उसे खड़ा कर दिया। डॉ. वैभव ने बताया कि अब मरीज पूरी तरह से सही होकर चलने लगा है।