लखनऊ। अन्तराष्टï्रीय महिला दिवस पर पैडमैन अक्षय कुमार ने सहारा शहर मे΄ देशव्यापी दौड रन4 नाईन को झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ का उददेश्य माहवारी के दौरान बरती जाने वाली स्वच्छता के बारे मे΄ जागरुकता बढ़ाना है। भारत निर्मित किफायती एव΄ प्रीमियम नैपकि΄स ब्रा΄ड नाईन सैनिटरी नैपकि΄स के अभियान रन 4 नाईन को नाईन मूवमे΄ट का सहयोग है जिसने देश मे΄ रु18 जव82 अभियान प्रार΄भ किया, जिसका उददेश्य भारत मे΄ सैनिटरी नैपकि΄स का उपयोग करने वाली 18 प्रतिशत महिलाओ΄ और पुराने कपड़े, लो घास एव΄ राख जैसे असुरक्षित एव΄ अस्वच्छ तरीको΄ का इस्तेमाल करने वाली 82 प्रतिषत महिलाओ΄ के बीच का अ΄तर समाप्त करना है।
00,000 लोगो΄ ने हिस्सा लिया
देशव्यापी ईवे΄ट मे΄ 20 राज्यो΄ मे΄ 500 शहरो΄-लखनऊ, गुडग़ा΄व, मु΄बई, कोलकाता सहित हावड़ा से 100,000 लोगो΄ ने हिस्सा लिया। सभी लि΄ग आयु और सामथ्र्य के लोगो΄ ने एकत्रित होकर दौड़, जॉगि΄ग की, पैदल चले और वाहन चलाया। उन्हो΄ने माहवारी के दौरान स्वच्छता के महत्व पर जागरुकता बढ़ाई तथा इस बारे मे΄ चर्चा को प्रोत्साहन दिया। लखनऊ मे΄ 4000 से अधिक लोग सहारा शहर मे΄ दौड़ के लिए मेगास्टार अक्षय कुमार के साथ शामिल हुए। गायक गीत लेखक और परफॉर्मर दर्शन रावल ने खास कॉन्सर्ट का आयोजन किया।
इसमे΄ उन्हो΄ने माहवारी की चर्चा से जुड़े कल΄क को दूर करने के लिए अपने लोकप्रिय गीत सुनाए। अक्षय ने महिलाओ΄ की शित को समर्थन देने के लिए रन4नाईन मे΄ पि΄क ट्राउजर पहना और ऑलवूमैन बाईकर ग्रुप के साथ उनकी मोटरबाईक पर ऑडिटोरियम मे΄ प्रवेश किया। उन्हो΄ने म΄च पर मजबूत महिला सशितकरण चै΄पियनो΄ के साथ चर्चाए΄ की΄।