लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में माइक्रोबायलोजी विभाग की ओर से शनिवार को जागरुकता कार्यक्रम अंतर्गत हैण्ड हाईजीन (हाथ स्वच्छता) विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह आयोजन संस्थान के ऑडीटोरियम प्रशासनिक भवन में किया गया। गोष्ठी का शुभारंभ संस्थान के निर्देशक प्रो. दीपक मालवीय ने किया।
तीन प्रतिभागियों को पुरस्कार
हैण्ड हाईजीन जागरुकता कार्यक्रम अंतर्गत नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने हैण्ड हसईजीन विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया। इसमें अव्व्ल प्रदर्शन करने वाले तीन प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान माइक्रोबायलोजी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. ज्योत्सना अग्रवाल और मुख्य नर्सिंग ऑफीसर सुमन सिंह ने हैण्ड हाईजीन के महत्व पर प्रकाश डाला। गोष्ठी में नर्सिंग, पैरामेडिकल और एमबीबीएस के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।