लखनऊ। स्वास्थ्य सेवा में की बेहतरी के लिए नए-नए प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पीजीआई में नए साल में रोबोटिक सर्जरी से ऑपरेशन किए जाएंगे। इसके लिए पीजीआई के करीब 20 डॉक्टरों ने रोबोटिक सर्जरी का परीक्षण भी लिया है।
इमरजेंसी मेडिसिन विभाग का निर्माण शुरू
पीजीआई में अभी 1000 बेड हैं। इसके अलावा 500 बेड भी बढ़ेंगे। 210 बेड के इमरजेंसी मेडिसिन विभाग का निर्माण शुरू हो गया है। इमरजेंसी मेडिसिन, ट्रॉमा सेंटर, रेडियोथेरेपी समेत दूसरे विभागों में बेड बढ़ाए जाएंगे।
ट्रामा में 60 से 200 बेड का विस्तार
सीएमएस डॉ. अमित अग्रवाल बताते हैं कि 180 बेड वाले गुर्दा प्रत्यारोपण केन्द्र का निर्माण भी नए साल में होगा। पीजीआई ने प्रदेश सरकार की मदद से 473 करोड़ का लोन लिया है। निदेशक डा. राकेश कपूर ने कहा कि संस्थान की पुरानी लाइब्रेरी बिल्डिंग में रोबोटिक सर्जरी के लिए निर्माण चल रहा है। उन्होंने कहा कि नये साल में ट्रामा में 60 से 200 बेड का विस्तार होगा।