फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजबाद के टूण्डला क्षेत्र के गांव मरसेना और उसके समीपवर्ती गांवों मे संक्रामक रोग एवं मौसमी बुखार फैलने से एक युवक की मौत हो गई तथा बडी संख्या मे ग्रामीण बुखार से पीडि़त है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिवकुमार दीक्षित डॉक्टरो की टीम लेकर मौके पर पहुंच गये है। वहां टीम ने खून और पानी के नमूने जांच हेतु एकत्रित किये है और पीडितों का उपचार शुरू कर दिया है।
स्वाथ्य विभाग में हडकंप
टूण्डला तहसील के मरसेना एवं उसके समीपवर्ती गांव घिरौलीए नगला दल, नगला सिंकदरए मंडनपुर मे भी बुखार फैलने की जानकारी मिल रही है। मरसेना में 16 वर्षीय संजय पुत्र योगेन्द्र सिंह को गुरूवार को बुखार आया था और उसकी शुक्रवार को मौत हो गई। मौसमी बुखार और युवक की मौत की सूचना से स्वाथ्य विभाग में हडकंप मच गया। दीक्षित ने बताया कि पीडितो मे से अभी तक 150 लोगो के खून के नमूने लिये गये है। जांच के बाद ही रोग की जानकारी हो सकेगी। स्वास्थय विभाग की टीम द्वारा मरसेना मे कैम्प कर पीडितो का उपचार किया जा रहा है।