लखनऊ। नर्सिंग एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर SGPGI में रविवार को काली पट्टी आंदोलन के चौथे दिन भी आंदोलन लगातार जारी है। शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद भी शासन-प्रशासन ने एसोसिएशन की मांगों को लेकर समाधान की कोई कार्रवार्ई अब तक नही की है। जबकि एसोसिएशन संविधानिक तरीके से अभिव्यक्ति के मौलिक अधिकार व ट्रैड यूनियन एक्ट के अधिकारों के तहत लोकतांत्रिक व्यवस्था की मर्यादा को ध्यान रखते हुए आंदोलन कर रहा है।
बताया गया है कि नर्सेज का कई वर्षों से उनका अधिकार छीना जा रहा है तथा उनका शोषण किया जा रहा है। अगर मांगों का समाधान जल्द नही किया गया तो एसोसिएशन आंदोलन तेज करने पर बाध्य होगी। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। यह जानकारी एसोसिएश्न की अध्यक्ष सीमा शुक्ला और महामंत्री सुजान सिंह ने दी है।