लखनऊ। पोषण माह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रथम पंक्ति के कार्यकर्ता (आशा, आंगनबाड़ी एवं एएनएम) पंचायती राज विभाग, ब्लॉक तथा जनपद स्तर के स्टाफ को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
दिल्ली में होगा अवार्ड कार्यक्रम
प्रमुख सचिव बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार ने पत्र के माध्यम से इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि यह अवार्ड कार्यक्रम अक्टूबर माह के द्वितीय सप्ताह में दिल्ली में आयोजित की जाएगी एवं प्रदेश के सभी जिलों से प्राप्त सूचना के आधार पर चयनित कार्यकर्ताओं को पुरस्कार के लिए दिल्ली आमंत्रित किया जाएगा। पुरस्कार चिन्हिकरण के लिए प्रदेश के सभी जिलों से पोषण माह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं का विवरण भी मांगा गया है।
इनको दिया जाएगा पुरस्कार
व्यक्तिगत रूप से पोषण माह में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा, एएनएम, शिक्षक, लेडी सुपरवाईजर, पंचायत सेवक। पोषण माह के दौरान सहयोगी विभागों जैसे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पंचायती राज, शिक्षा विभाग आदि से 3 लोगों को पुरस्कार के लिए नामित किया जाएगा। आशा, आंगनबाड़ी एवं एएनएम को सामूहिक रूप से भी इस माह के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए पुरस्कार दिया जाएगा। पोषण माह के दौरान सराहनीय नेतृत्व करने के लिए जिलाधिकारी, ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा प्रभारी एवं सीडीपीओ को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
प्रदेश को भी मिलेगा सम्मान
इसके अलावा पोषण माह के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रदेश को भी सम्मानित किया जाएगा। इस माह के दौरान बेहतर सोशल मीडिया कैम्पेन, पोषण माह की थीम को समुदाय तक बेहतर सम्प्रेषण एवं प्रसार एवं प्रचार के नवीन तरीकों के इस्तेमाल करते हुये समुदाय को जागरूक करने के लिए प्रदेश को भी सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा।