लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कलाम सेंटर में सोमवार को ” ट्रेनिंग ऑफ ट्रेर्नस ” (TOT) कार्यक्रम का आयोजन ‘सार्टिफिकेट कोर्स कम्यूनिटी हेल्थ ‘ के तत्वाधान में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि केजीएमयू के कुलपति मदनलाल ब्रह्म भट्ट, ने किया उन्होने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित अयुष्मान योजना के तहत इग्नू के सहयोग से इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन चिकित्सा विश्वविद्यालय के अंतर्गत किया जा रहा है।
विश्व की सबसे बड़ी योजना
आयुष्मान योजना अपने तरह की विश्व की सबसे बड़ी योजना है। भारत की 3 से 6 प्रतिशत आबादी प्रत्येक वर्ष विभिन्न प्रकार की बीमारियों पर खर्च की वजह से गरीबी रेखा के निचे चली जाती है। आयुष्मान योजना के तहत देश के 12 करोड़ परिवारों को प्रत्येक वर्ष पॉच लाख का स्वास्थ्य बीमा किया जा रहा। इसी प्रकार भारत दीर्घजीवी बने इस लिए देश में 1.5 लाख हेल्थ वेलनेस सेंटर खोला जा रहा है। इसके तहत देश में संचालित विभिन्न हेल्थ सब सेंटरो को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में तब्दील किया जाएगा।
उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह के मरीज आज हर घर में
पंकज कुमार, आई.ए.एस., मिशन निदेशक एन.एच.एम. ने कहा कि देश और प्रदेश में संचालित विभिन्न हेल्थ सब सेंटरो को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में परिवर्तित किया जाना है। अभी तक सब सेंटरो पर मदर एवं चाइल्ड हेल्थ से संदर्भित सुविधाएं ही उपलब्ध रहती थी। किंतु अब इन सेंटरों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में तब्दील हो जाने पर विभिन्न प्रकार की बीमारियों की स्क्रीनिंग भी अब इन्हीं सेंटरों पर हो जाया करेगी तथा इन सेंटरो का संचालन शुरू हो जाने पर सी.एच.सी./पी.एच.सी. पर पडऩे वाले कार्यभार को भी कम किया जा सकेगा। इससे लोगो का धन और समय भी बच सकेगा। वर्तमान समय में संचारी बीमारियों के अपेक्षा गैर संचारी बीमारियां ज्यादा तेजी से बढ़ रही है जैसे उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह के मरीज आज हर घर में देखने को मिल जाते है।
नर्सिंग के ब्रिज कोर्स में 51 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया
कार्यक्रम में प्रो मधुमति गोयल, द्वारा बतया गया की कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग के ब्रिज कोर्स में 51 विद्यार्थियों द्वारा प्रवेश लिया गया है। आज का प्रोग्राम इन विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम के साथ ही साथ प्रशिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी है। जिसमें 20 चिकित्सा एवं दंत संकाय के संकाय सदस्यों एवं 19 नर्सिंग संकाय के सदस्यों को प्रशिक्षित किया जायेगा जो इन विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करेंगे।
कार्यक्रम में डॉ. मनोरमा सिंह, क्षेत्रिय प्रबंधक, इग्नू द्वारा बताया गया की यह ब्रिज कोर्ष 6 माह का है जिसे 2 वर्ष में विद्यार्थी पूर्ण कर सकते है। वैसे तो इस कोर्ष का माध्यम अंग्रेजी है किन्तु विद्यार्थी चाहें तो इसे हिन्दी में भी लिख सकते है। लखनऊ क्षेत्र में इसके 71 सेंटर है।
कार्यक्रम में राजेश रॉय कुलसचिव, मो. जमा, प्रो. एस.एन. शंखवार, सी.एम.एस., के.जी.एम.यू., प्रो. आर.के. गर्ग, पैरामेडिकल संकाय, प्रो.जी.पी. सिंह, छात्र कल्याण, प्रो. विनोद जैन. पैरामेडिकल संकाय सहित विभिन्न विभाग सदस्य उपस्थित रहे।