लखनऊ| उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसाइटी, आयुष विभाग उप्र द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस शुभअवसर पर गुरूवार को आयुष मंत्रालय की ओर से जारी योग के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रदेश भर में बड़े स्तर पर मनाया गया। इसका मुख्य कार्यक्रम राजभवन में आयोजित किया गया। जिसमे राज्यपाल, रामनाईक, गृहमंत्री, भारत सरकार, राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ, संयुक्ता भाटिया, मेयर, लखनऊ, डा धरम सिंह सैनी, आयुष मंत्री, आयुष सचिव मुकेश मेश्राम, सोबरन सिंह, निदेशक, राज्य आयुष सोसाइटी, मणिशंकर मिश्रा, वरिष्ठ परामर्शदाता, राज्य आयुष सोसाइटी, प्रो अमरजीत यादव, सलाहकार, राज्य आयुष सोसाइटी, समेत लगभग 2500 साधकों ने योग किया।
सीएम ने यह कहा
राजभवन में आयोजित योग कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चौथे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कहा कि चार साल पहले जिससे पूरी दुनिया एक साथ दिखाई देती है। योग एक ऐसा सस्ता उपाय है जिससे गंभीर बीमारियों को ठीक किया जा सकता है। अगर जीवन की दिनचर्या में योग को हिस्सा बनाए तो लोगों के बजट का बड़ा हिस्सा जो बीमारियों पर खर्च होता है उसको बचाया जा सकता है। प्राणायाम से आपके अंदर एक नई ऊर्जा का संचार होता है। इस ऊर्जा का प्रदेश एवं देश में उपयोग किया जा सकता है। आयुष विभाग द्वारा प्रदेश भर में मुख्यालय, पार्क, तहसील, ग्राम पंचायत समेत हर जिले के कोने-कोने पर योग के प्रति लोगों को जुड़ने के लिए जो भाव जागृत किया है उसके लिए आयुष विभाग सराहनीय है। योग ने जीवन में संतुलन की स्थापना की है।
सुख की नींद लेने के लिए योग
राज्यपाल रामनाईक ने कहा कि पहले की तुलना में लोग अब ज्यादा अस्वस्थ हो गये हैं। लोगों के जीवन में तनाव हो रहा है। योग से मन में शांति प्राप्त की जा सकती है। सुख की नींद लेने के लिए योग इसका उपाय है। लोगों को अपने दिनचर्या में योग को जोड़ना चाहिए। राजभवन में आयोजित योग के सामूहिक कार्यक्रम में यूपी नैचरोपौथी एण्ड योग टीचर एसोसिएशन के 200, भारतीय योग संस्थान के 50, तत्वसामी योग संस्थान के 54, पतंजलि योग पीठ के 150, ब्रहमकुमारी संस्थान केे 73 प्रतिभागी योगभ्यास में शामिल हुए।
ये शामिल थे
इसमें आईएएस, पीसीएस समेत आयुष सोसाइटी के सभी अधिकारी, आयुर्वेदिक निदेशक, आरआर चैधरी, होम्योपैथिक निदेशक, वीके विमल,एवं यूनानी निदेशक मो सिकन्दर हयात सिद्धीकी शामिल थे।
191 देशों में किया जा रहा योग : गृहमंत्री राजनाथ सिंह
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि योग मनुष्य के जीवन में महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से योग आज विश्व भर में मनाया जा रहा है। दुनिया के 191 देशों में योग किया जा रहा है। इसे अमेरिका जैसे एक धनी देश में लाइफस्टाइल के रूप में अपनाया गया है। साथ ही 46 इस्लामिक देशों ने इसे संयुक्त राष्ट्र संघ में समर्थन दिया है। योग एक ऐसा माध्यम है जो हर धर्म से जुड़ा हुआ है। लगभग 50000 साधकों ने किया योग राजधानी के 100 पार्कों समेत निजी संस्थानों में योग कराया गया। इसमें 10 प्रमुख पार्कों में आयुष विभाग द्वारा योग करवाया गया।
ऐसा होगा
वहीं आर्ट ऑफ लिविंग के जरिए 11 जीआरआरसी रेजीमेंट के जवानों को योगा ट्रेनिंग दिया जाएगा। इसमें कैप्टनए कर्नलए कमांडर सहित 700 सेना के जवान शामिल होंगे। इनकी ट्रेनर प्रियंका यादवए दिव्याए गरिमाए शशिप्रभा होंगी।