लखनऊ। लोकबंधु अस्पताल में सोमवार की सुबह मरीजों के लिये दिक्कतों से भरी रही। यहां ओपीडी लगने के बाद भी डॉक्टर समय से नहीं पहुंचे। डॉक्टरों के इंतजार में लोगों का पसीना निकल गया। मरीजों की लम्बी-लम्बी लाइनें उनके दरवाजे पर लगी रहीं। काफी देर खड़े होकर थक चुके मरीज जमीन पर बैठने पर मजबूर हो गये।
डॉक्टरों का यहां कोई अता-पता नहीं
ओपीडी का समय सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक है लेकिन डॉक्टरों का यहां कोई अता-पता नहीं था। ओपीडी नेत्र रोग विशेषज्ञ स्नेहलता सिंह के कमरे के बाहर मरीजों की लम्बी लाइन लगी थी। मरीज गर्मी और तकलीफ से परेशान हो गये। कमरा नंबर तीन जिसमें ओपीडी चेस्ट फिजीशियन डॉ. पीके श्रीवास्तव बैठते हैं के बाहर की भी यही हालत रही। एकमात्र डॉक्टर समय पर बैठे नजर आये जिनको दिखाने के लिये मरीज जद्दोजहद करते दिखाई दिये।