लखनऊ। केजीएमयू के एसपीएम विभाग में तैनात प्रोफेसर को कमरे में बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की घटना उजागर हुई है। इस घटना से चिकित्सक बेहद आहत है। इसकी लिखित शिकायत चिकित्सक ने कुलपति कार्यालय में की है। केजीएमयू प्रशासन की ओर से सरोजनीनगर थानाध्यक्ष को शिकायती पत्र भेज दिया गया है।
चिकित्सकों में आक्रोश
केजीएमयू टीचर एसोसिएशन ने इस घटना पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है। अभी दो दिन पहले केजीएमयू के ट्रामा सेन्टर में जूनियर डाक्टरों के साथ मारपीट का मामला सामने आया था। अब सीनियर चिकित्सक के साथ मारपीट की घटना हुई है। इस घटना से केजीएमयू के चिकित्सकों में काफी आक्रोश है।
सख्त कार्रवाई होनी चाहिए
गौरतलब हो कि केजीएमयू के चिकित्सकों की देखरेख में सरोजनीनगर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संचालित किया जाता है। यहां पर केजीएमयू के कम्युनिटी विभाग के प्रो. डा. जमाल मसूद की तैनाती है। डा. जमाल मसूद का आरोप है कि गुरूवार को सरोजनीनगर सीएचसी में कुछ लोग अचानक हमारे कमरे में आ गये और हमको बंधक बनाकर हमारे साथ मारपीट की है। चिकित्सक ने आरोपियों को सत्तापक्ष से जुड़ा होना बताया है। केजीएमयू टीचर एसोसिएशन के महासचिव डा. संतोष कुमार ने कहा कि यह घटना बेहद निन्दनीय है। इससे चिकित्सकों का मनोबल गिरता है। इसकी जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
कोई शिकायती पत्र प्राप्त नहीं हुआ
किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डा. सुधीर सिंह ने बताया कि इस संबंध में अभी तक मुझे जानकारी नहीं है। लेकिन यदि इस प्रकार की घटना अस्पताल के अंदर हुई है तो केजीएमयू प्रशासन की तरफ से अपराधियों के खिलाफ कार्ररवाई कराई जायेगी। सरोजनीनगर थानाध्यक्ष डी.के.शाही ने बताया कि सूचना पाकर हम लोग पुलिस फोर्स के साथ अस्पताल पहुंचे। मारपीट हमारे सामने नहीं हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अस्पताल में काफी भीड़ इक_ा थी। भीड़ का आरोप था कि डा. जमाल घूस लेकर काम करते हैं। इससे भीड़ आक्रोशित थी। थानाध्यक्ष शाही ने बताया कि अभी तक हमें केजीएमयू की ओर से कोई शिकायती पत्र प्राप्त नहीं हुआ है।