लखनऊ। गोमती नगर स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया संयुक्त अस्पताल में बुधवार को नीति आयोग की टीम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण में अस्पताल परिसर में साफ-सफाई मिली। इसके बाद अस्पताल के दस्तावेजों की भी जांच की। यह एक दिवसीय दौरान नीति आयोग के डॉ. परवेज अहमद ने किया।
साफ-सफाई संतोषजनक पायी गई
डॉ. परवेज अहमद ने सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के बाद अस्पताल के ओपीडी, वार्ड, इमरजेंसी, ओटी के अभिलेखों की जांच की। वहीं मरीजों को दी जाने वाली दवाओं और अन्य सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। अस्पताल के निदेशक डॉ. देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि सभी अभिलेख सही मिले। निदेशक का दावा है कि डॉ. परवेज ने अस्पताल की साफ-सफाई संतोषजनक पायी। इस पर डॉ. नेगी ने अस्पताल के सभी डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और खासकर सफाई कर्मचारियों की सराहना की।