लखनऊ। गुरुवार को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाभार्थियों को संबोधित पत्रों का वितरण समारोह हुआ। यह कार्यक्रम राम सागर मिश्रा संयुक्त चिकित्सालय साढा मऊ बीकेटी में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ बख्शी का तालाब के विधायक अविनाश त्रिवेदी ने किया। उन्होंने 40 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री द्वारा संबोधित पत्रों का वितरण किया।
यह कहा विधायक ने
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक अविनाश त्रिवेदी ने कहा कि इस योजना के लाभार्थियों तक इसका पत्र एवं जानकारी पहुंच सके, इसका प्रयास में स्वयं करुंगा तथा पूरी सूची के लाभार्थियों तक यह सूचना पहुंचाने का कार्य करुंगा। कार्यक्रम के अंत में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय अग्रवाल ने सभी आमंत्रित अतिथियों का धन्यवाद दिया।
ये थे मौजूद
इस अवसर पर इस समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह गप्पू, ब्लॉक प्रमुख बख्शी का तालाब, भाजपा ब्लॉक अध्यक्ष, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डीके बाजपेई, नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत योजना डॉक्टर वाई के सिंह तथा क्षेत्र के हजारों लोग, चिकित्सकों, कर्मचारियों आशा कार्यकर्ताओं तथा आंगनबाडिय़ों ने भाग लिया।