लखनऊ। न्यूमोकोकल कंजूगेट वैक्सीन (पीसीवी) का शुभारंभ शनिवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र काकोरी में सांसद कौशल किशोर ने किया। इस वैक्सीन से प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य लखनऊ में कुल एक लाख 32 हजार रखा गया है।
वैक्सीन के बारे में पूरी जानकारी लें
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि बच्चों को निमोनिया से बचाने वाली इस वैक्सीन को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया जा रहा है। प्रदेश के 5 अन्य जिलों के साथ लखनऊ में भी इसकी शुरुआत की गई है। उन्होंने सभी चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य कर्मियों से कहा है कि इस वैक्सीन के बारे में पूरी जानकारी लें।
तीन खुराक दी जाएगी
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार रावत ने यूनिवर्सल इम्मयूनाइजेशन प्रोग्राम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने न्यूमोकोकल बीमारी के बारे में कहा कि बच्चों में मौत का दूसरा कारण है और निमोनिया 16 फीसदी मामले इस बीमारी के कारण ही होते हैं। बच्चों में मैनिंजाइटिस, सेप्टीसीमिया, निमोनिया इसी के कारण होते हैं। इन बीमारियों को इस वैक्सीन से रोका जा सकेगा। पीसीवी वैक्सीन के बारे में बताया कि इसकी तीन खुराक दी जाएगी। पहला खुराक 6 सप्ताह, दूसरा खुराक 14 सप्ताह तथा इसके बाद बूस्टर डोज नौ माह का होने के बाद बच्चों को दी जाएगी।