कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में जिला अस्पतालों को उच्चीकृत कर मेडिकल कॉलेज का रूप देने के लिए प्रदेश में 15 जिलों का चयन हुआ है। इन जिलों में कुशीनगर का जिला अस्पताल भी शामिल है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि शासन का पत्र आने के बाद जिला प्रशासन मेडिकल ने कॉलेज के लिए प्रस्ताव शासन को भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। मेडिकल कालेज होने से बेड की समस्या दूर होने के साथ ही जिले के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सभी सुविधाएं मिलने लगेंगी।