लखनऊ। केजीएमयू में महिलाओं को उच्च पदों पर तैनाती दी जाएगी। इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इसके तहत सभी आधिकारिक पदों के सापेक्ष 33 प्रतिशत पर महिलाओं की हिस्सेदारी होगी। केजीएमयू प्रशासन इस पर मंथन चल रहा है।
अभी 25 प्रतिशत महिलाएं आधिकारिक पदों पर तैनात
इसको लेकर क्वालिटी कंट्रोल एंड प्लानिंग सेल ने वीसी प्रो. एमएलबी भट्ट को एक प्रस्ताव भेजा है। कैंपस में वर्तमान में तैनात महिलाओं की संख्या समेत कितनी बढ़ोतरी की जानी है, प्रस्ताव में इसका ब्योरा दिया गया है। इस पर अब वीसी के स्तर पर निर्णय लिया जाना है। अभी 25 प्रतिशत महिलाएं केजीएमयू के कुल आधिकारिक पदों पर तैनात हैं। विभिन्न विभागों में हेड के रूप में 1। फीसदी महिलाएं काम कर रही हैं। हेडशिप वरिष्ठता के आधार पर दी जाती है। ऐसे में इस संख्या में विवि प्रशासन अपने स्तर से बढ़ोतरी नहीं कर सकता है।