लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एमएलबी भट्ट को नेशनल काउंसिल का सदस्य चुना गया है। डॉ. भट्ट को यह जिम्मेदारी राष्ट्रीय स्तर पर मिली है। गौरतलब है कि डॉ. भट्ट ने स्नातक एवं परास्नातक की शिक्षा केजीएमयू से ही प्राप्त की है।
ये भी मिला है सम्मान
उन्हें चिकित्सा सेवा के सबसे प्रसिद्ध बीसी राय सम्मान से भी अलंकृत किया जा चुका है। अप्रैल 2017 से डॉ. भट्ट केजीएमयू कुलपति के रूप में सेवा प्रदान कर रहे हैं। वहीं स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग (क्वीनमेरी) की डॉ. उर्मिला सिंह को राज्य चिकित्सा परिषद की सदस्या मनोनीत किया गया है।