केजीएमयू और बफेलो यूनिवर्सिटी ऑफ यूएसए में बड़ा समझौता
लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय का बफेलो स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क के मध्य शोध को लेकर समझौता हुआ। केजीएमयू के प्रशासनिक भवन स्थित कुलपति कार्यालय में कुलपति प्रो. मदनलाल ब्रह्म भट्ट एवं यूनिवर्सिटी ऑफ बफेलो स्टेट यूनिवर्सिटी न्यूयॉर्क के अधीक्षक प्रो. सतीश के त्रिपाठी के मध्य समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया गया।
एक-दूसरे संस्थान में कार्य करने का अवसर
समझौते के तहत दोनों संस्थानों के विद्यार्थी शोधार्थी एवं संकाय सदस्यों द्वारा एक दूसरे संस्थानों में जाकर शोध कार्य कर सकेंगे। कुलपति प्रो. मदनलाल ने बताया कि चिकित्सा के क्षेत्र में व्यापक शोध एवं दवाओं को समझने के लिए विविध आबादी का होना अति आवश्यक है। इस समझौते से दोनों संस्थाओं के शोधार्थियों को एक-दूसरे संस्थान में कार्य करने का अवसर मिलेगा। जिससे चिकित्सा के क्षेत्र में नए आयामों को जोड़ा जा सकेगा।
यह समझौता प्रारंभ में 5 वर्षों के लिए किया जा रहा है। जो भविष्य में आगे बढ़ता रहेगा। बफेलो न्यूयॉर्क की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है। जिसमें 30 हजार से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। करीब 5000 विद्यार्थी विभिन्न देशों से अध्ययन के लिए आते हैं। भारत से 1600 विद्यार्थी बफेलो यूनिवर्सिटी में अध्ययन कर रहे हैं।