लखनऊ। केजीएमयू के गैस्ट्रो सर्जरी विभाग के एमसीएच के रेजीडेंट डॉ. पवन कुमार को टॉरेंट यंग स्कॉलर अवार्ड प्रदान किया गया है। यह अवार्ड उन्हें ऑपरेशन और दवाओं से पैंक्रियाज कैंसर को खत्म करने के लिए किए गए शोध और दूसरी प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करन के लिए दिया गया है।
दो चरणों में हुई थी परीक्षा
केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि टॉरेंट यंग स्कालर अवार्ड के लिए दो चरणों में प्रतियोगिता हुई। इस प्रतियोगिता में देश भर के गैस्ट्रो सर्जरी विभाग के रेजीडेंट डॉक्टरों ने हिस्सा लिया था। पहले चरण की परीक्षा 24 नवंबर को हुई। इसमें चार रेजीडेंट चयनित हुए। वहीं दूसरे चरण की परीक्षा अहमदाबाद में दिसंबर में हुई थी। इसमें केजीएमयू के गैस्ट्रो सर्जरी विभाग के रेजीडेंट डॉक्टर पवन को पहला स्थान मिला।
केजीएमयू तीन बार जीत चुका है प्रतियोगिता
टॉरेंट यंग स्कालर अवार्ड का पुरस्कार अहमदाबाद में डॉक्टर आदर्श चौधरी ने प्रदान किया। मंगलवार को केजीएमयू में गैस्ट्रो सर्जर विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर अभिजीत चंद्रा ने बताया कि अब तक केजीएमयू गैस्ट्रो सर्जरी विभाग तीन बार राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता को जीत चुका है।