लखनऊ। मांगों को लेकर बिफरे केजीएमयू के गैर शैक्षणिक कर्मचारियों ने गुरुवार को दोपहर एक बजे कुलसचिव राजेश कुमार राय का घेराव किया। घेराव के समय सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी मौजूद थे। इस दौरान कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष विकास सिंह ने कुलसचिव को मांगों का ज्ञापन सौंपा। बता दें कि गैर शैक्षणिक कर्मचारी ने पीजीआई के समान वेतन और कैडर स्टक्चरिंग की मांग करते आ रहे हैं।
प्रमुख सचिव के साथ बैठक
गुरुवार को शाम करीब पांच बजे चिकित्सा शिक्षा प्रमुख सचिव रजनीश दुबे के साथ कर्मचारी परिषद के एक प्रतिनिधि मंडल की बैठक हुई। इस बैठक में प्रमुख सचिव ने मांगों को गौर से सुना और तत्काल कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह में फाइल को वित्त विभाग में भेजने की बात कही है।