लखनऊ। मंगलवार को केजीएमयू के इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेस का वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम सिनर्जी 2018 के आयोजन किया गया। अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कंवेंशन सेंटर में सिनर्जी 2018 का धूमधाम से शुभारंभ हुआ। यहां पैरामेडिकल और नर्सिंग स्टॉफ की मनमोहक प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया। नृत्य, गीत की एकल और सामूहिक सुंदर प्रस्तुति दी। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि लोहिया अस्पताल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी और विशिष्ट अतिथि डॉ. डीवी आमला ने किया।
छिपी प्रतिभा सामने आती है
केजीएमयू इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेस के अधिष्ठाता डॉ. विनोद जैन ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास, उनके अंदर टीम भावना एवं आपसी सहयोग के संवर्धन के लिए आवश्यक है। ऐसे आयोजन से छात्र-छात्राओं में छिपी हुई प्रतिभा सामने आती है।
इन्होंने मारी बाजी
पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि अनामिका भट्ट, विशिष्ट अतिथि शिखा जैन ने सभी बच्चों को पुरस्कृत किया। पुरस्कार पाने वालों में भारतीय वेशभूषा प्रतियोगिता में शिवानी वर्मा व अरविंद गुप्ता ने बाजी मारी। सोलो डांस में स्वाति गुप्ता ने पुरस्कार अपने नाम किया तो एकल गायन में रवि कुमार विजयी हुए। पैट्रियाटिक ग्रुप डांस प्रतियोगिता में जलवा तेरा जलवा गाने पर स्वाति गुप्ता, इंद्रजीत, कृष्णा प्रजापति, अभिषेक, सचिन और शिवानी गुप्ता ने पुरस्कार जीता। समारोह में शालिनी गुप्ता, बीनू दुबे, मंझरी, राघवेंद्र, रचना का विशेष योगदान रहा।