लखनऊ। केजीएमयू के कर्मचारियों को सातवें वेतन के अनुरूप भत्ते न प्रदान किए जाने से रोष व्याप्त है। अब कर्मचारियों ने चुप्पी तोड़ते हुए धरना प्रदर्शन और ज्ञापन करने की ठानी है। गुरुवार 20 जून को दोपहर तीन बजे कुलसचिव कार्यालय के पास धरना प्रदर्शन करेंगे। धरना प्रर्दशन करने के बाद कुलसचिव को ज्ञापन भी सौंपेंगे। जल्द मांगे पूरी ना होने पर कार्य बहिष्कार का निर्णय ले सकते हैं। यह जानकारी कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष विकास सिंह ने दी है।
कार्य बहिष्कार की चेतावनी
उन्होंने चर्चा के दौरान अध्यक्ष विकास ने बताया कि इसके पहले भी हम कर्मचारी अपनी मांगों को शांतिपूर्वक शासन-प्रशासन के सामने रखा। लेकिन आज तक कोई ठोस निर्णय कर्मचारियों के हित में नहीं हुआ है। इसके चलते कर्मचारियों में रोष व्याप्त है और मजबूरी में धरना प्रदर्शन का निर्णय लेना पड़ा। उन्होंने आगे कहा कि यदि शासन-प्रसासन ने जल्द को निर्णय नहीं लिया तो कार्य बहिष्कार जैसा सख्त कदम उठाने के लिए कर्मचारी मजबूर हो जाएंगे।