लखनऊ। विजय श्री फाउंडेशन (प्रसादम सेवा) केजीएमसी में साईं समाधि दिवस को ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाया गया। ‘नर में नारायण’ के विचार को मानते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडे ने अपने जन्मदिन पर कैंसर पीडि़त बच्चों को फल खिलौने एवं चॉकलेट इत्यादि का वितरण किया।
इस मौके पर उनके परिवार से बेटी व परिवारिक लोग भी शामिल हुए। डॉ. महेंद्र नाथ पांडे ने निशक्त तीमारदारों को छप्पन भोग लगाकर सेवा की एवं बीमार बच्चों व तीमारदारों के साथ बीच बैठकर भोजन ग्रहण किया।
पहला व अनूठा प्रयास
संस्थान के प्रबंधक विशाल सिंह ने बताया कि भारत में किसी अस्पताल में तीमारदारों की छप्पन भोग लगाकर सेवा करने का पहला व अनूठा प्रयास है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लखनऊ मेडिकल कॉलेज के कुलपति डॉ. एमएलबी भट्ट की धर्मपत्नी अनामिका भट्ट ने भी बीमार बच्चो व तीमारदारों की सेवा की।
इस कार्यक्रम में गणेश यादव, सत्या सिंह, अभिजीत बिसेन, सुनील वैश्य, अनुराग महाजन, जेपी सिंह, राजेन्द्र कुमार चुग, सुष्मिता सिंह आदि मौजूद रहे।