लखनऊ। बुधवार को जावित्री अस्पताल ने अपना 20वां स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर संयुक्ता भाटिया इस अवसर पर 30 बेड वाले मॉडलूर एनआईसीयू व बच्चों के लिए फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का उद्घाटन किया। यहां पर जन्मे बच्चों और उनके माता-पिता के लिए बाल समारोह का आयोजन किया गया।
निर्धन बच्चों को चेक
इस मौके पर महापौर ने आईवीएफ तकनीक से जन्म लेने वाले 5 मेधावी बच्चों एवं 5 निर्धन बच्चों को आर्थिक सहायता के लिए चेक प्रदान किए। उन्होंने कहा कि सूनी गोदों को भरने के लिए आईवीएफ तकनीक कारगर सिद्ध हो रही है। महापौर ने जावित्री अस्पताल के डॉ. राहुल त्यागी को बधाई देते हुए कहा कि इस आईवीएफ तकनीक का उपयोग कर लखनऊ के साथ-साथ पूरे प्रदेश की हजारों माताओं की सूनी गोद को भरकर उनके जीवन में उमंग भरने का उत्तम कार्य किया है।
ये थे मौजूद
इस मौके पर महापौर संयुक्ता भाटिया के साथ सिंधी अकादमी के उपाध्यक्ष नानक चंद लखमानी, अस्पताल के संस्थापक डॉ. राजुल त्यागी, डॉ आई. त्यागी, प्रवीण त्रिपाठी, पूर्व पार्षद आनंद सिंह सहित अन्य विशिष्ट जन उपस्थित रहे।