लखनऊ। राज्य आयुष सोसाइटी, आयुष विभाग द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अन्तर्गत योग पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ समारोह मालवीय सभागार, लखनऊ विश्वविद्यालय में हुआ।
दीप प्रज्वल्लित कर किया शुभारंभ
इस अवसर पर डा. धर्म सिंह सैनी राज्य आयुष मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), मुकेश मेश्राम, आयुष सचिव, विशिष्ठ अतिथि स्वामी मुक्तिनाथा नन्द महाराज, अध्यक्ष विवेकानन्द मठ, मणिप्रसाद मिश्र, वरिष्ठ परामर्शदाता आयुष सोसाइटी एवं डा. रजीत यादव मानद सलाहकार योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा ने योग पखवाड़ा का दीप प्रज्वल्लित करके शुभारंभ किया।
15 जून से 30 जून तक योग
इस मौके पर डा. धर्म सिंह सैनी ने कहा कि शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए हर व्यक्ति को योग करना चाहिए। जिससे कई प्रकार की बीमारियों को होने से रोका जा सकता है। उन्होंने डा. अमरजीत यादव की सराहना करते हुए कहा कि योग पखवाड़ा एवं गत वर्ष में प्रधानमंत्री की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम को सफल बनाने में डा. यादव ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसके लिए यह बधाई के पात्र हैं। प्रदेश भर में योग पखवाड़ा के अन्तर्गत 15 जून से 30 जून तक योग वेलनेस सेण्टर, पार्क एवं आयुष के सभी अस्पतालों में योगा सिखाया जाएगा।