लखनऊ। गुरुवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह आर्गेनाईजेशन ऑफ फार्मासुटिकल प्रोड्यूसर्स ऑफ इंडिया द्वारा मुंबई में आयोजित वार्षिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
उन्होंने यहां उत्तर प्रदेश फार्मास्यूटिकल पॉलिसी को प्रस्तुत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बड़ी फार्मा कंपनियां जैसे नोवार्टिस, ग्लैक्सो, जॉनसन और जॉनसन उत्तर प्रदेश में निवेश करना चाहती हैं। इसके साथ ही उन्होंने सभी बड़ी फार्मा कंपनियों से उत्तर प्रदेश में निवेश करने करने के लिए भी आह्वान किया।
यह कहा मंत्री ने
उन्होंने कहा कि अमेरिका की बड़ी फार्मा कंपनियां जैसे कार्डियो मेडिकल उपकरणों के लिए मेडट्रोनिक्स और जेनेरिक दवाओं के लिए माइलान कंपनी भी उत्तर प्रदेश में निवेश करने के लिए रुचि दिखा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश का अर्थ है असीमित संभावित भूमि।
उन्होंने कहा कि कंपनियों को हमारा पीछा करने की आवश्यकता नहीं है बल्कि उत्तर प्रदेश में निवेश कराने के लिए हम आपका पीछा करेंगे।