लखनऊ। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत कुष्ठ रोगी खोजी अभियान का शुभारंभ 16 जुलाई सोमवार को नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, इंदिरा नगर में विधायक डॉक्टर नीरज वोरा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विधायक ने कहा कि राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कुष्ठ रोग को 2018 तक खत्म करने का लक्ष्य रखा है। टीमों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
घर-घर जाकर देखेंगे
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने भारतीय जन औषधि केंद्र खोलकर गरीबों को सस्ती व उच्च स्तरीय दवाएं उपलब्ध कराने का अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य किया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि जनपद की लगभग 51 लाख आबादी को इन सभी टीमों द्वारा घर-घर जाकर आच्छादित किया जाएगा और इस कार्यक्रम के माध्यम से हम लखनऊ से कुष्ठ रोग को खत्म करने में अवश्य ही सफल रहेंगे।
750 सुपरवाइजर करेंगे टीम की मदद
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि सभी ग्रामीण एवं नगरीय सामुदायिक केंद्रों से कुष्ठ रोगी अभियान का क्रियान्वयन कराया जाएगा तथा 16 से 29 जुलाई तक 14 दिन तक कुष्ठ रोगी खोजी अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद की 51 लाख की आबादी को 3850 टीमों द्वारा घर-घर जाकर आच्छादित किया जाएगा। हमारी टीम प्रत्येक घर में जाएंगी और इस कार्य में लगभग 750 सुपरवाइजर भी इन टीमों की मदद करेंगे। टीम में 2 सदस्य होंगे।
टीम का यह है उद्देश्य
टीमों द्वारा कुष्ठ के प्रारंभिक लक्षण के आधार पर जांच एवं परीक्षण कर कुष्ठ रोग से पीडि़त व्यक्ति को रोग की प्रारंभिक अवस्था में खोजना एवं उसे जांच एवं उपचार उपलब्ध कराना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। नियमित एमडीटी उपचार द्वारा निर्धारित समय में रोग मुक्त कर कुष्ठ रोग के संक्रमण पर प्रभारी नियंत्रण किया जाएगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सभी टीमें अपने लिए निर्धारित 20 से 25 घरों का प्रतिदिन भ्रमण कर इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे।
ये रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में स्टेट लेप्रोसी कंसल्टेंट डॉ. स्मिता कुमार तथा संयुक्त निदेशक डॉ. पीकेके सिंह भी उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल, जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. पीके अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डीके बाजपेई, डॉ आरवी सिंह, डॉ. अनूप श्रीवास्तव, डॉ. आरके चौधरी, डॉक्टर केपी त्रिपाठी, डॉ वाई के सिंह तथा जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, बाल महिला चिकित्सालय की अधीक्षक डॉ. रश्मि गुप्ता तथा कंट्रोल रूम प्रभारी डॉ. एस के सक्सेना, क्षेत्रीय सभासद दिलीप श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।