लखनऊ। प्राइवेट पैथालॉजी में जांच के नाम पर बीकेटी सीएचसी कर्मी ने महिला से 650 रुपये मांग लिए। रुपये न देने पर सीएचसी कर्मी जांच किट न होने की बात कहकर महिला मरीज को एक सप्ताह तक घुमाता रहा।
यह कहा था डॉक्टर ने
मंगलवार को महिला के पति ने बीकेटी तहसील दिवस में इसकी शिकायत की है। अस्ती निवासी आलोक सिंह पिछले माह की 26 मई को अपनी पत्नी नीलम सिंह को जांच करवाने बीकेटी सीएचसी गए थे। उन्होंने बताया कि मरीज का पंजीकरण कराने के बाद वहां ड्यूटी पर मौजूद लेडी डाक्टर को दिखाया। डॉक्टर कुछ जरूरी जांच लिखकर दी और कहा कि पहले बगल के केबिन में एचआईवी की जांच कराओ इसके बाद अन्य जांचे भी कराना।
सरकारी जांच रिपोर्ट को बताया गलत
बगल के केबिन में गया तो वहां विकास कुमार ने कहा कि एचआईवी समेत अन्य जांच की सारी किट खत्म हो गयी है मंगलवार या बुधवार को आयें तब तक किट आ जायेगी जांच कर दूंगा। आरोप है कि बुधवार को पत्नी की जांच करवाने अस्पताल पहुंचा तो विकास कुमार सरकारी जांच रिपोर्ट को गलत बताकर प्राइवेट जांच 650 में खुद के द्वारा करवाने की सलाह दी। बात बनती न देख उन्होंने 300 रुपये में किट लाकर सीएचसी में ही जांच की बात कही।