लखनऊ। बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन और उनकी सहयोगी एमएम फोर्गिंस लिमिटेड ने शनिवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आईएमए की लखनऊ शाखा को पांच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दान किए। एमएम फोर्गिंस लिमिटेड के एस बालाकृष्णन ने आईएमए के पदाधिकारी डॉ. प्रांजल अग्रवाल को यह कंसंट्रेटर सौंपे।
डॉ. प्रांजल अग्रवाल ने इस मौके पर कहा कि कोरोना संक्रमण से पूरे देश के डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्यकर्मी चपेट में आ रहे हैं। यहां तक कि कई ने ड्यूटी करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिया है। डॉक्टरों व उनके परिवारीजनों को भी इस कोरोना काल में ऑक्सीजन सिलेंडर व कंसंट्रेटर के लिए भटकना पड़ा है।

Dr. rama shrivastava
आईएमए लखनऊ की अध्यक्ष डॉ. रमा श्रीवास्तव और सचिव डॉ. जेडी रावत ने बिल मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की इस मदद के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि इन कंसंट्रेटर से जनता को बड़ी मदद मिलेगी।
आईएमए लखनऊ के पूर्व अध्यक्ष डॉ. पीके गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल में नि:शुल्क हेल्पलाइन से लोगों को जागरूक करने में चिकित्सकों ने अपना योगदान दिया है। आईएमए लखनऊ जल्द ही अपना ब्लड बैंक भी खोलेगा, जो लखनऊ वासियों के लिए बड़ा मददगार साबित होगा। आईएम के सभी पदाधिकारियों ने एमएम फोर्गिंस लिमिटे्रउ के एस वेंकटरमणव एस बालाकृष्णन को और गेट्स फाउंडेशन के डॉ. भूपेंद्र त्रिपाठी को धन्यवाद दिया।