लखनऊ। राजकीय नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कालेज के एमडी छात्रों का स्टाइपेंड का मामले ने तूल पकड़ लिया है। सोमवार को नाराज छात्रों ने अस्पताल परिसर में ही धरना दे दिया। डॉक्टरों के हाथों में बैनर-तख्ती थी। अस्पताल के मुख्य गेट के पास ही सड़क पर बैठ गए। इसके चलते अस्पताल में आए मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
ये है मांग, दी चेतावनी
इनकी मांग है कि उन्हें जल्द से जल्द स्टाइपेंड दिया जाए। छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को पूरी तरह से काम ठप करने की चेतावनी दी है। लखनऊ में 18 और प्रयागराज में 10 एमडी छात्रों ने नवंबर 2018 में एमडी (होम्यो) पाठ्यक्रम में दाखिला लिया था। छात्र-छात्राओं का आरोप है कि उन्हें प्रवेश के करीब 11 माह बीतने के बाद अभी भी स्टाइपेंड नहीं मिला है। छात्रों का आरोप है कि सुबह से शाम तक प्रदर्शन के बाद भी होम्योपैथिक विभाग या कॉलेज के किसी आला अफसर ने कोई आश्वासन मांग पूरा होने संबंधी नहीं दिया है। मांग पूरी नहीं होती है तो मंगलवार को भी प्रदर्शन जारी रहेगा।