बस्ती। पूर्वांचल में मच्छर जनित रोगों से इंसेफ्लाइटिस सहित तमाम प्रकार के संक्रामक रोग फैलने की संभावना बनी रहती है। जिसके प्रभाव को कम करने की लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने को लेकर प्रदेश के मु यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग सहित कई अन्य विभागों के द्वारा संयुक्त रुप से मिलकर जुलाई माह को संचारी रोग नियंत्रण माह के रूप में मनाने और लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
जागरूकता अभियान चलाया जा रहा
10 मोबाइल बैन, 12 टोलियो के माध्यम से नुक्कड़ नाटक के साथ स्वास्थ्य विभाग सहित 7 विभागों को मिलाकर बृहद स्वछता और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस संयुक्त अभियान में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जे ई टीकाकरण दिमागी बुखार उपचार जागरूकता की जि मेदारी मिली है। वहीं आई सी डी एस विभाग को कुष्ठरोगी कुपोषित बच्चों की पहचान और उपचार तथा कृषि विभाग को रिहायशी इलाकों एवं खेतों में चूहों से बचाव की जि मेदारी सौंपी गई है। विकलांग विभाग के जि मे जी और यश प्रभावित बच्चों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने की जि मेदारी सौंपी गई। जबकि नगरीय विकास को नालियों की सफाई कूडो का निस्तारण फॉगिग तथा पशु विभाग के जि मे जानवरों को जानवरों के बाड़े रिहायशी इलाकों से दूर साफ-सफाई का जि मा सौंपा गया है।
कई विभागों का सहयोग
उक्त बातें मु य चिकित्सा अधिकारी ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज के जि मे खुले में शौच से मुक्ति स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था हैंड पंप तथा उनके प्लेटफार्म की मर मत पर्यावरणीय स्वच्छता की जि मेदारी सौंपी गई। दूसरी तरफ प्रदेश के सबसे अधिक दिमागी बुखार से प्रभावित 7 जिलों को लेकर 16 जुलाई से 30 जुलाई तक दस्तक अभियान चालू करने जा रही है। जिसके तहत आशा कार्यकर्ता हर घर का दौरा कर दिमागी बुखार के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। संचारी रोग नियंत्रण मां सहित दस्तक अभियान को लेकर बातचीत करते हुए जिला मलेरिया अधिकारी डॉ आई ए अंसारी मलेरिया अभियान के तहत दिमागी बुखार से निपटने संचारी रोगों की रोकथाम को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें कई विभागों का सहयोग भी लिया जा रहा है।