लखनऊ। किंग जाॅर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के सेल्बी हाॅल में हरि ओम सेवा केंद्र के 21वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक सम्मान समारोह का आयोजन गुरुवार को किया गया। केजीएमयू के कुलपति प्रोफेसर एमएलबी भटट् ने शुभावसर पर संस्था के संस्थापक चंद्र किशोर रस्तोगी का सम्मान किया गया। इसके साथ ही संस्था ने केजीएमयू द्वारा निरंतर सहयोग करने के लिए सभी विभागाध्यक्षों को सम्मानित किया गया।
कुलपति ने यह कहा
इस अवसर पर कुलपति ने सेवा को ही परम धर्म बताते हुए कहा कि परमार्थ के कार्यो से धन घटता नहीं है बल्कि उम्र घट जाती है। उन्होंने हरिओम सेवा केंद्र द्वारा किए गए कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस सेवा भाव से किए गए परमार्थ के लिए केजीएमयू सदैव संस्था का आभारी रहेगा।
चिकित्सकों को लोग धरती का भगवान मानते है
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के चिकित्स शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन उपस्थित हुए। आशुतोष टंडन ने बताया कि चिकित्सकों को लोग धरती का भगवान मानते है। समाजसेवा का सामाजिक कार्य तभी सफल हो सकता है, जब पूरा तंत्र मिेलकर उसका सहयोग करें। इस कार्य में केजीएमयू द्वारा पूर्ण सहयोग दिए जाने की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि शासन द्वारा भी संस्था को पूरा सहयोग मिले।
समाज को प्रेरणा मिलती है
इस कार्यक्रम के साथ ही महापौर डाॅ संयुक्ता भाटिया ने कहा कि अच्छे कार्यो के साथ लोग अपने आप ही जुड़ते चले जाते हैं। ऐसे व्यक्तित्व एवं संस्था से ही समाज को प्रेरणा मिलती है। बीमार के साथ तिमारदार की सेवा एक महान कार्य है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेस्पेक्टरी के विभागाध्यक्ष डाॅ सूर्याकांत, हिमोटोलाॅजी के विभागाध्यक्ष डाॅ ऐके त्रिपाठी, मानसिक विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ पीके दलाल समेत अन्य विभागाध्यक्ष शामिल हुए।