लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के प्रदेश पदाधिकारियों की एक औपचारिक बैठक विभाग के चेयरमैन गंगा सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में अन्य बिन्दुओं के साथ-साथ राजधानी लखनऊ में आने वाले दिनों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में आयोजित होने वाले अधिवक्ता सम्मेलन के संबन्ध में विचार-विमर्श किया गया।
गरीब मरीजों को होने वाली कठिनाइयों की आलोचना
कंाग्रेस विधि विभाग के चेयरमैन गंगा सिंह एडवोकेट ने बताया कि आज की इस औपचारिक बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों से अधिवक्ताओं की प्रमुख समस्याओं की जानकारी लेकर उनके निराकरण सहित लोहिया चिकित्सालय को आयुर्विज्ञान संस्थान से सम्बद्ध किये जाने के परिणाम स्वरूप एक रुपये के स्थान पर 250 पंजीकरण पर्चा बनवाने के खर्च तथा बीमारियों की जांच के महंगे खर्च के चलते गरीब मरीजों को होने वाली कठिनाइयों की आलोचना करते हुए प्रदेश सरकार से व्यापक जनहित में लोहिया चिकित्सालय को आयुर्विज्ञान संस्थान से सम्बद्ध करने के निर्णय पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया गया।
ये उपस्थित रहे
इस बैठक में रमेश श्रीवास्तव, एसके अवस्थी, शीला मिश्रा, आशुतोष निगम, रामसनेही, सत्येन्द्रनाथ तिवारी, विजय पाण्डेय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।