लखनऊ। शनिवार को बाराबंकी के फतेहपुर के हसनपुर टांडा में बिना लाइसेंस चल रहे दो मेडिकल स्टोर को एफएसडीए की टीम ने सील कर दिया है। मेडिकल स्टोर के संचालकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ औषधि अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
नहीं दिखा सके लाइसेंस
एफएसडीए के औषधि निरीक्षक सुमित वर्मा ने शनिवार की दोपहर हसनपुर टांडा में दो मेडिकल स्टोरों पर छापा मार कार्रवाई की। यहां पर औषधि निरीक्षक ने दुकान संचालक उमेश चंद्र व जयहिंद से लाइसेंस दिखाने को कहा तो संचालक लाइसेंस नहीं दिखा सके। इस पर वर्मा ने दोनों स्टोर से चार दवाओं के नमूने परीक्षण के लिए लेने के साथ ही यहां पर रखी गई करीब डेढ़ लाख की दवाएं जब्त कर सील कर दिया।