लखनऊ। मेडिकल इंस्ट्रूमेंट की इंडस्ट्री ने आज बहुत तरक्की कर ली है। मेडिकल वेस्ट के उचित निस्तारण की व्यवस्था टेक्नोलॉजी से कर रखी है जिससे कि मेडिकल वेस्ट से आम जनमानस को संक्रमण का खतरा पैदा नही होगा।
नई टेक्नोलॉजी आने से आम जनता को इलाज में सुविधा होती है क्योंकि मरीजों की जांच एकदम सटीक रिजल्ट देता है। उक्त बातें गुरुवार को केजीएमयू के साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में मेडिकल एक्सपो का उद्घाटन के दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया ने कही।
मिलावटी खानपान बीमारियों की बड़ी वजह
वहीं इस दौरान पीजीआई हॉस्पिटल प्रशासन विभाग के अध्यक्ष व चक गंजरिया स्थित कैंसर संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश हर्षवर्धन ने कहा कि बदलती जीवनशैली व मिलावटी खानपान बीमारियों की बड़ी वजह बन गया है। बढ़ते मरीजों के चलते सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में संसाधन नाकाफी साबित हो रहे हैं। व्यवस्थित तरीके से इलाज उपलब्ध कराकर कम संसाधनों में ज्यादा मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जा सकता है।
संसाधनों को सही ढ़ंग से उपयोग करने की जरूरत
इसमें डॉ. राजेश हर्षवर्धन ने कहा कि अस्पतालों में मौजूद संसाधनों को सही ढ़ंग से उपयोग करने की जरूरत है। इसके लिए हॉस्पिटल प्रबंधक की जरूरत है। क्योंकि हॉस्पिटल प्रशासन को संसाधनों के उपयोग की पुख्ता जानकारी होती है। उन्होंने बताया एम्स समेत दूसरे मेडिकल संस्थानों में हॉस्पिटल प्रशासन की तैनाती हो रही है। पीजीआई में कोर्स भी संचालित हो रहा है। जल्द ही पांच दिवसीय रेजिडेंशियल हेल्थ प्रोग्राम समेत दो और कोर्स शुरू किया जा रहे हैं।
प्रबंधन ठीक होना चाहिए
मुंबई स्थित मेडिकबाजार के डॉ. आकाश राजपाल ने बताया कि अस्पताल चलाने के लिए स्टाफ, मशीनें, डॉक्टर का प्रबंधन ठीक होना चाहिए। इसका असर सीधे इलाज पर पड़ता है। यदि समय पर जांच रिपोर्ट व डॉक्टर न मिले तो मरीज को इलाज के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पताल स्थापित करने के लिए मानकों का ख्याल रखने की जरूरत है।
मंत्री ने कही ये बात
मेडिकल एक्सपो का उद्घाटन विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक और महापौर संयुक्ता भाटिया ने किया। बृजेश पाठक ने कहा कि मेडिकल एक्सपो में मौजूद विभिन्न उपकरणों की सहायता से चिकित्सीय सुविधाओं को और ज्यादा अच्छा बनाया जा सकता है। इस मौके पर सुनील मिश्रा, डॉ राजीव रतन सिंह, रमेश त्रिपाठी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।