लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेडियोथेरेपी विभाग के जूनियर रेजीडेंट डॉ. अविनाश बड़ादोना को 2018 यूपी चैप्टर का बेस्ट पेपर अवॉर्ड प्रदान किया गया। यह कांफ्रेंस रविवार को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की गई थी। डॉ. अविनाश को यह अवॉर्ड गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर में रोगी की उपचार स्थिति में विसंगति दूर करने के लिए दिया गया है।
शोध में यह पाया था
डॉ. अविनाश ने अपने शोध में पाया कि रोगी की स्थिति उपचार करते हुए, पहले की गई प्लानिंग से थोड़ा बदल जाती है। इसको सही करने से रोगी की सामान्य कोशिकाओं में विकिरण मात्रा में कमी लाई जा सकती है। डॉ. अविनाश के इस शोध की देशभर से आए विभिन्न विशेषज्ञों ने सराहना की। केजीएमयू के कुलपति प्रोफेसर एमएलबी भट्ट ने डॉ. अविनाश को शुभकामनाएं दी।