
दी राॅयल काॅलेज आॅफ पैथालाॅजिस्ट, भारतीय चिकित्सकों के लिहाज से सम्मानीय अकादमिक संगठन है। इस संस्था के द्वारा बड़े ही कड़े मानकों के आधार पर चिकित्सा क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किए जाने पर इस फैलोशिप के लिए चुना जाता है। इससे पहले वर्ष 1989 में प्रो यूसी चतुर्वेदी एवं डाॅ आशा माथुर को इस फैलोशिप के लिए चुना गया था। अभी हाल ही में डाॅ अमिता जैन को नेशनल एकेडमी आॅफ मेेडिकल साइसेंस की तरफ से भी फैलोशिप के लिए चुना गया है।