लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टरों ने आयुष्मान योजना के तहत एक मरीज का निशुल्क इलाज कर जान बचा ली। बलरामपुर अस्पताल के निदेशक और प्लास्टिक सर्जन डॉ. राजीव लोचन ने डॉक्टरों की टीम के साथ मिलकर खुद ही मरीज का इलाज किया। हरदोई निवासी अखिलेश (17) फरवरी में घर पर ही आग लगने से जल गया था।
डॉ. लोचन ने बताया कि मरीज आयुष्मान योजना का पात्र है। हालांकि इलाज के कई दिन बाद मरीज ने आयुष्मान योजना का कार्ड दिखाया था। मरीज के घाव को पहले दवा, इंजेक्शन और मरहम से सुखाया गया। बाद में उसकी स्किन ग्रॉफ्टिंग की गई। अब मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है।
35 फीसदी जल गया था मरीज
पीडि़त परिवार मरीज को 27 फरवरी को बलरामपुर अस्पताल लेकर आए थे। यहां डॉक्टरों ने मरीज को बर्न वार्ड में भर्ती कर लिया। बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. राजीव लोचन ने बताया कि अखिलेश करीब 35 फीसदी जला था। हाथ, सीने का हिस्सा आदि झुलस गया था। पहले डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक इलाज किया।
उसके बाद उसे स्किन ग्रॉफ्टिंग के लिए केजीएमयू रेफर किया जा रहा था। लेकिन मरीज को रोककर पूरा इलाज यहीं किया गया। करीब पांच माह से अस्पताल में इस मरीज का इलाज चल रहा है। अभी मरीज को कुछ और दिन अस्पताल में भर्ती रखा जाएगा। अस्पताल प्रशासन का दावा है कि निजी अस्पताल में मरीज को इलाज कराने में करीब ढाई लाख रुपए खर्च करने पड़ते।