लखनऊ। सरोजनीनगर ब्लाक कार्यालय परिसर में गर्मी में होने वाली बीमारियों को लेकर जगरुकता फैलाई गई। इस दौरान 184 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाएं वितरित की गयी। यह कार्यक्रम राज्य आयुष सोसाइटी के पब्लिक हेल्थ आउटरीच के तहत किया गया था।
ये थे मौजूद
नोडल अधिकारी डॉ. राकेश ने आयोजित संगोष्ठी में ग्रामीणों को जागरूक किया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी लखनऊ डॉ. सुनीता सिंह के निर्देशन और खंड विकास अधिकारी अजीत सिंह, डॉ. मीनाक्षी सिंह, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. बबीता केन, नोडल अधिकारी डॉ. राकेश व डॉ. अनिल ने लोगों को ग्रीष्म ऋतु में होने वाली बीमारियों से बचाव, उचित आहार- विहार और घरेलू औषधियों का प्रयोग करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर फार्मासिस्ट सदानन्द मिश्र और रघुपति श्याम, स्वास्थ्य कर्मी गया प्रसाद व रामस्वरूप के अलावा ब्लॉक कार्यालय के कर्मचारियों ने भी सहयोग किया।