लखनऊ। बुधवार को अपनी तैनाती की मांग को लेकर गुस्साई नर्सों ने स्वास्थ्य भवन घेर लिया। इस दौरान नर्सों ने अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान गुस्साई नर्सों और स ुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प भी हुई।
प्रदर्शन के दौरान प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नर्सें आई थीं। सभी ने एकस्वर में कहा कि जल्द तैनाती दी जाए। इस दौरान नर्सों ने चेतावनी दी है कि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आन्दोलन करने को मजबूर होंगे।
हंगामा व नारेबाजी
प्रदर्शन के दौरान जब नर्सों ने स्वास्थ्य भवन में घुसने की कोशिश की तो सुरक्षा कर्मियों ने रोक लिया। नर्सों ने जबरन स्वास्थ्य भवन में दाखिल हुई। अधिकारियों ने नर्सों से मिलने से मना कर दिया। इस पर नर्सों का गुस्सा भड़क उठा। नर्सों ने हंगामा व नारेबाजी शुरू कर दी। बदइंतजामी बढऩे पर अफसरों ने पांच नर्सों को मिलने के लिए बुलाया। आश्वासन देकर लौटा दिया।
अफसर लटका रहे तैनाती
प्रदर्शनकारी रूबी, सोनी और नीलम के मुताबिक प्रदेश के अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में नियुक्ति के लिए लोक सेवा आयोग ने परीक्षा कराई थी। इसमें मेडिकल कॉलेजों में 558 और अस्पतालों में 1650 पदों पर चयन हुआ था। इसमें मेडिकल कॉलेजों में चयनित सभी नर्सों को सितंबर में ही तैनाती दे दी गई। अभी तक स्वास्थ्य विभाग में चयनित नर्सों की तैनाती नहीं हुई। मामले को रोक दिया गया। नर्स प्रियंका ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार मामले को लटका रहे हैं। तैनाती में देरी की वजह भी नहीं बता रहे हैं।