लखनऊ। स्वाइन फ्लू से एक मरीज की मौत हो गई है। अब तक स्वाइन फ्लू से कुल 6 मरीजों की मौत हो चुकी है। मरीज का इलाज केजीएमयू में चल रहा था। सीएमओ ने डेथ ऑडिट के बाद स्वाइन फ्लू पीडि़त इस मरीज की मौत की पुष्टि की है। मरीज की मौत के बाद सीएमओ ने सभी अस्पतालों में अलर्ट भी जारी कर दिया है। उन्होंने अस्पतालों के संचालकों को निर्देश दिया है कि मरीज में बीमारी की पुष्टि होने के तुरंत बाद ही सीएमओ कार्यालय को पूरे मामले की रिपोर्ट भेजी जाए।
अब तक स्वाइन फ्लू के 560 मामले
डालीगंज के पतौरागंज निवासी एक अधेड़ को परिवारीजनों ने सांस लेने में तकलीफ, सर्दी, जुखाम की शिकायत पर पिछले माह केजीएमयू में भर्ती कराया था। इलाज के बाद भी मरीज की हालत में सुधार नहीं हुआ। मरीज को आइसोलेशन वार्ड से वेंटिलेटर पर भी रखा गया, जहां उसकी मौत हुई। इसकी सूचना केजीएमयू प्रशासन ने सीएमओ को दी। सीएमओ ने डेथ ऑडिट कराया। सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि मरीज की मौत 19 अक्टूबर को हुई थी। अब तक स्वाइन फ्लू के 560 मामले सामने आ चुके हैं।